जस्टिस मुकुल मुद्गल कमेटी ने स्पॉट फीक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

Updated: Tue, Feb 10 2015 07:59 IST

नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की जांच के लिए गठित की गयी मुद्गल कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट आज सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है । समिति की तरफ से एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी । मामले की अगली सुनवाई एक सिंतबर को होनी है ।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 2013 के संस्करण में दिल्ली पुलिस ने स्पाट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों शांतकुमारन श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और अभिनेता विंदू दारा सिंह को सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया था । अक्‍टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग की जांच के लिए न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की अगुवाई में तीन सदस्य कमेटी गठित की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें