WATCH: जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिए मज़े, उठा लिया जर्नलिस्ट की मां का फोन
आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। लखनऊ की इस जीत के बाद उनके हेड कोच जस्टिन लैंगर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और वो इस दौरान मुंबई इंडियंस (आईपीएल) पर अपनी टीम की जीत से बेहद खुश थे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगर काफी खुश थे और तभी लैंगर ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वहां मौजूद सभी पत्रकार हंसने लगे। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही उन्होंने एक पत्रकार के फोन कॉल को उठा लिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पत्रकार से अनुमति ली और कॉल को सुना। ये कॉल किसी और का नहीं बल्कि पत्रकार की मां का था।
इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंगर कैसे पत्रकार के मज़े लेते हैं। वो वीडियो में कॉल उठाने के बाद कहते हैं, "मां कौन हैं? मां, अभी 12:08 बजे हैं, मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं।"
इसके बाद बोलते हुए लैंगर मयंक यादव को लेकर भी अपडेट दिया और वो मयंक के ठीक होने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। लैंगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मयंक पूरी तरह से तैयार है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई शानदार है। मैंने कल एनसीए में उनकी गेंदबाजी का कुछ वीडियो देखा। वो लगभग 90 से 95% की गति से गेंदबाजी कर रहे थे। हमने पिछले साल उनके प्रदर्शन को देखा। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज़्यादा तेज़ गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि मयंक पीठ की चोट के कारण बाहर हैं और इस सीजन की शुरुआत में वापसी के करीब थे, लेकिन उनके पैर की अंगुली में चोट लग गई। जो उनके बिस्तर पर लगी थी। जिससे संक्रमण हो गया जिससे उनकी वापसी में और देरी हुई। हालांकि लैंगर ने वापसी की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि ये तेज गेंदबाज अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के करीब पहुंच रहा है।