कुंबले से प्रभावित हुए केएल राहुल
जुलाई 01, बेंगलुरू (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किए गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल का दिल जीत लिया है।
टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने कुंबले की जमकर तारीफ करी। उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले ने प्लेयर्स को खुद फैसला लेने का हक दिया है।
आपको बता दे कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जा रही भारतीय टीम में शामिल केएल राहुल इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कैंप में वयस्त चल रहे हैं।
राहुल ने आगे बताया कि कोच के साथ हमारी कई मुद्दों पर बात हुई है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर यह कह दिया है कि हम अपने निर्णय खुद ले सकते हैं। यदि टीम को कई परेशानी होती है तो हम कोच के पास जाकर उनसे बात कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोच के तौर पर जो सकारात्मक रवैया कुंबले का है ये हमारी युवा टीम का मनोबल बढ़ाएगा। एक मेंटर के तौर पर अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ी हमारे साथ है। कुंबले ने लंबे समय तक क्रिकेट खेली है और उन्हें इसका काफी ज्यादा तजुर्बा है। इस दायित्व का भार लेने के लिए कुंबले एक आदर्श वयक्ति हैं और हम उनके साथ काम करके वयक्तिगत रूप से टीम में सुधार लाना चाहते हैं।
गौरतबल है कि 21 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे का अपना पहला मैच खेलेगी।