टीम इंडिया की हार से कागिसो रबाडा ने तोड़ा 130 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jan 11 2018 13:38 IST

11 जनवरी,दुबई (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आईसीसी टेस्ट रैकिंग नें नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ा। 

रबाडा आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट इतिहास का 130 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रबाडा ने 8261 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड जॉर्ज लोहमैन के नाम था, जिन्होंने फरवरी 1888 में 8261 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था। 

 

इसके अलावा वह गेंदबाजी में नंबर 1 रैकिंग हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले डेल स्टेन, शॉन पोलॉक, ह्यूफ टेलिफ़ील्ड, पीटर पोलॉक, वर्नोन फिलेंडर और ऑब्रे फॉल्कनर भी पहले स्थान पर काबिज रह चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सबसे कम उम्र में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

1.    कागिसो रबाडा, उम्र: 8261 दिन, जनवरी 2018 में

2.    जॉर्ज लोहमैन, उम्र: 8288 दिन, फरवरी 1888 में।

3.    इयान बॉथम, उम्र: 8309 दिन, अगस्त 1978 में

4.    जॉय पामर, उम्र: 8,410 दिन, मार्च 1882 में

5.    वकार यूनिस, उम्र: 8448 दिन, जनवरी 1993 में
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें