VIDEO: कगिसो रबाडा ने मुश्फिकुर को बोल्ड करके तोड़ डाला स्टंप, ऐसी हिली गेंद कि हिल गए रहीम
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ हो चुका है। ढाका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की हालत काफी खराब नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहले दिन लंच तक सिर्फ 60 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। पहले सेशन में वियान मल्डर ने तीन विकेट और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।
रबाडा ने तो अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने बांग्लादेश के भरोसेमंद बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को एक ऐसी गेंद पर बोल्ड किया जिसका रहीम के पास कोई जवाब नहीं था। यहां तक कि रबाडा की इस तेज़ गेंद से स्ंटंप भी टूट गया। रहीम को बोल्ड करके रबाडा ने अपना 300वां टेस्ट विकेट भी पूरा किया।
रबाडा की ये गेंद 14वें ओवर में देखने को मिली जब रबाडा ने ऑफ के बाहर एक लेंथ डिलीवरी डाली। दाएं हाथ के बल्लेबाज, रहीम फ्रंट फुट पर इसे डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप्स में जा घुसी और वो बोल्ड हो गए। रबाडा की इस गेंद में इतनी रफ्तार थी कि स्टंप भी टूट गई। इस खतरनाक गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस विकेट के साथ ही रबाडा ने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए और वो ये कारनामा करने वाले छठे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए। वो दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने वाले डेल स्टेन, शॉन पोलक, मखाया एनटिनी, एलन डोनाल्ड और मोर्ने मोर्कल की सूची में शामिल हो गए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो अगर बांग्लादेश को इस मैच में वापसी करनी है तो उनके लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों को कुछ रन बोर्ड पर लगाने होंंगे क्योंकि अगर पहली पारी में रन बोर्ड पर नहीं होंगे तो उनके लिए ये मैच जीतना तो दूर बचाना भी मुश्किल हो जाएगा।