WATCH: कामिंडु मेंडिस ने हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच,शुभमन गिल की पारी का किया The End

Updated: Sun, Aug 04 2024 21:50 IST
Image Source: Twitter

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार (4 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में दूसरे वनडे में 44 गेंदों में तीन चौकों की बदौलत 35 रन की पारी खेली। जेफ़री वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर स्लिप में कामिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा। 

वेंडरसे ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद डाली, जिसे गिल दूर से ही ड्राइव करने गए।  लेकिन गेंद लेग ब्रेक होकर बाहर निकली और उनके बल्ले बाहरी किनारा लिया। स्लिप में कामिंडु मेंडिस ने दायीं ओर झप्पटा मारकर एक हाथ से क्या बेहतरीन अविश्वसनीय लपका है।

बता दें कि इस मुकाबले में गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 97 रन की साझेदारी की। 

इसके अलावा गिल औऱ रोहित ने भारत के लिए वनडे में ओपनिंग साझेदारी में मिलकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।  दोनों ने सुनील गावस्कर औऱ श्रीकांत को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वनडे में पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 1680 रन बनाए थे।

टीमें:

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें