कामरान अकमल ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अकलम टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार 5 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

अकमल से पहले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और जिमबाब्वे के हमिल्टन मसकदाजा टी20 क्रिकेट की लगातार पांच पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का कारनामा किया है  अकमल ने लाहौर के लिए खेलते हुए इस्लामाबाद के खिलाफ सिर्फ 71 गेंदों में 150 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 14 छक्के लगाए। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत लाहौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 209 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उनके अलावा सलमान बट्ट ने 49 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। इससे पहले की चार पारियों में अकमल ने क्रमश: 52, 65, 63, 52 रन बनाए।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी
अकमल और बट्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 209 रन जोड़े। जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड काउंटी क्रिकेट टीम केंट के ओपनर्स डेनली और डरमॉन्ड के नाम था। जिन्होंने अगस्त 2017 में एसेक्स के खिलाफ 207 रनों की साझेदारी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें