कौन तोड़ सकता है विराट कोहली के 50 ODI सेंचुरी का रिकॉर्ड? कामरान अकरम बोले - 'बाबर आज़म'

Updated: Sat, Nov 18 2023 16:17 IST
Kamran Akmal and Babar Azam

हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा जिसके साथ ही अब वह महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर चुके है। ये खास रिकॉर्ड कुछ ही दिनों पहले विराट के नाम हुआ है, लेकिन इसी बीच अब विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की भी भविष्यवाणी हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) का मानना है कि बाबर आज़म (Babar Azam) वो खिलाड़ी हो सकते हैं जो कोहली का ये रिकॉर्ड भविष्य में तोड़ दें।

पाकिस्तानी चैनल ARY से बातचीत करते हुए कामरान अकमल ने ये बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली का ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सिर्फ टॉप-3 में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज़ तोड़ सकते हैं। मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ऐसा नहीं कर पाएंगे। हमारे पास बाबर आज़म है जो है ये कर सकता है। वो टॉप 3 में खेलता है। वहीं उनके पास शुभमन गिल है जो ये कर सकता है।'

आपको बता दें कि भले ही कामरान अकरम ने ये भविष्यवाणी कर दी है कि बाबर या शुभमन गिल कोहली का ओडीआई क्रिकेट में ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन वह कहीं ना कहीं ये भूल चुके हैं कि विराट अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली के पास ओडीआई क्रिकेट में और भी कई शतक ठोकने के मौके हैं। ऐसे में मौजूदा या आने वाले किसी भी बल्लेबाज़ के लिए विराट के ओडीआई शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंचना पहाड़ चढ़ने जितना मुश्किल होने वाला है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर बाबर आज़म के ओडीआई फॉर्मेट में शतकों की तो बाबर 50 ओवर क्रिकेट में अब तक 117 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से 19 शतक निकले हैं। ऐसे में बाबर के आंकड़ें कहीं ना कहीं ये दिखा रहे हैं कि उनके लिए विराट के इस खास रिकॉर्ड तक पहुंचना कितना मुश्किल होगा। गिल की बात करें तो वो 43 ओडीआई मैचों में 6 शतक मार चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें