केन विलियमसन बने न्यूजीलैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Mon, Mar 27 2017 14:18 IST

27 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम अपने दर्ज करा लिए हैं।

विलियमसन ने हेमिल्टन टेस्ट में नाबाद 148 रन बना लिए हैं। यह टेस्ट करियर में उनका 17वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मार्टिन क्रो की बराबरी कर ली है। विलियमसन ने 61वें टेस्ट मैच में अपना 17वां शतक पूरा किया। जबकि मार्टिन क्रो को 17 शतक बनाने के लिए 77 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। 

इसके अलावा विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड को ही तोड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी मे विलियमसन ने 60 रन पूरे करते ही 5000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने 61 मैचों की 110 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है। जबकि मार्टिन क्रो ने 117 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें