IPL 2022: हार के बाद Kane Williamson को एक और झटका,स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मंगलवार (29 मार्च) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में मिली 61 रनों की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक और झटका लगा है। इस मुकाबले में स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगा है। हैदराबाद की टीम तय समयसीमा में 20 ओवर नहीं डाल सकी, जिसके चलते विलियमसन पर यह जुर्माना लगा है।
आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि धीमी ओवर गति से जुड़ी यह टीम की पहली गलती है, इसलिए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेली।
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी। टॉप स्कोरर रहे एडेन मार्करम ने 41 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 57 रन बनाए। वॉशिंटगन सुंदर 14 गेंद में तूफानी 40 रन बनाए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
गेंदबाजी में राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने दो0दो विकेट अपने खाते में डाले।