केन विलियमसन के पास भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका,न्यूजीलैंड का 1 भी क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड

Updated: Mon, Oct 21 2024 15:13 IST
Image Source: AFP

India vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के पास गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि चोटिल होने के चलते विलियमसन बेंगलुरु के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। 

विलियमसन ने अभी तक 102 टेस्ट मैच की 180 पारियों में 8881 रन बनाए हैं। अगर भारत के खिलाफ पुणे में वह 119 रन बना लेते हैं तो टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। 

इसके अलावा अगर वह 73 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2500 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 25 टेस्ट की 44 पारियों में 60.67 की औसत से 2427 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने दस शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। 1988 के बाद यह पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर कोई टेस्ट मैच हराया है। 

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम-

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें