AUS vs NZ : 'दिल के अरमां आसुओं में बह गए', एक बार फिर फाइनल में टूटा न्यूज़ीलैंड का दिल

Updated: Sun, Nov 14 2021 23:00 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत लिया है। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई हीरो निकल कर आए लेकिन अगर न्यूज़ीलैंड की बात करें तो एक बार फिर फाइनल में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा।

केन विलियमसन की टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बार फिर से नतमस्तक नजर आई। इससे पहले 2015 वनडे वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी कीवी टीम को दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम पिछले कुछ सालों से आईसीसी इवेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन फाइनल की बाधा अभी तक पार नहीं कर पाई।

भारत के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के अलावा कीवी टीम कभी भी कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। हालांकि, पिछले 6 सालों में ये टीम तीन बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कहीं न कहीं इस टीम के साथ किस्मत ने भी आखिरी पलों में धोखा दिया है और कुछ स्टार खिलाड़ियों के फ्लॉप शो ने भी इस टीम की लुटिया डूबोने का काम किया है। ऐसे में अब इस टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने का इंतज़ार और लंबा हो गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें