न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने
14 जुलाई। न्यूजीलैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी।
न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान गए हैं। विलियम्सन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के किसी एक विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जोकि उन्होंने 2007 के विश्व कप में 548 रन बनाए थे।
कीवी कप्तान विलियम्सन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी विश्व कप के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली।
विलियम्सन इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 10 पारियों में 578 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।