Kane Williamson ने की संन्यास की घोषणा, अब न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने रविवार (2 नवंबर) को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए खेलने पर अपना फोकस फिर से पक्का किया है, जिसकी शुरुआत दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से होगी।
अक्टूबर 2011 में डेब्यू के बाद विलियमसन ने 93 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। हालांकि उन्होंने पिछले महीने की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से नाम वापस ले लिया था और चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की वनडे सीरीज जीत के बाद उनका संन्यास का फैसला आया है। बता दें कि इससे पहले वह न्यूजीलैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ खेला था।
अगले साल फरवरी में भारत-श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विलियमसन का संन्यास टीम के लिए बड़ा झटका है। वह इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर रिटायर हो रहे हैं, उन्होंने 33.44 की औसत से 2,575 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 95 रन रहा है। उन्होंने अपने 75 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें 2016 और 2022 में T20 वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल में पहुंचना और 2021 में एक फाइनल हारना शामिल है।
विलियमसन ने कहा, “ "यह कुछ ऐसा है जिसका लंबे समय से हिस्सा बनना मुझे बहुत पसंद रहा है, और मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बेहद आभारी हूँ। यह मेरे और टीम दोनों के लिए सही समय है। इससे टीम को आने वाली सीरीज़ के लिए स्पष्टता मिलेगी और उनके अगले बड़े टारगेट टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने में मदद मिलेगी।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि विलियमसन टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।