केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर, गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका

Updated: Sat, Apr 01 2023 12:04 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 का पहला मैच बेशक गुजरात टाइटंस ने जीतकर विजयी शुरुआत की हो लेकिन पहला मैच खत्म होते ही इस टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टार बल्लेबाज केन विलियमयसन घुटने की चोट के चलते पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और छक्का बचाने के चलते वो अपने घुटनों पर गिर गए थे और बुरी तरह चोटिल हो गए थे।

अब ताजा अपडेट के अनुसार वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अब गुजरात को उनके बिना ही खेलना होगा। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, विलियमसन इस सीजन में किसी भी आईपीएल मैच में नजर नहीं आएंगे। अगर इन मीडिया रिपोर्ट्स में ज़रा सी भी सच्चाई है तो ये गुजरात के लिए एक बहुत बड़ा झटका होने वाला है क्योंकि टाइटंस के लिए पहला सीजन खेल रहे विलियमसन शानदार लय में नजर आ रहे थे और वो इस टीम को आगे तक ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते थे।

विलियमसन की चोट पर अपडेट देते हुए गुजरात टाइटंस के कोच गैरी कर्स्टन ने बताया, "ये अच्छा नहीं लगा। मुझे आशा है कि ये बहुत बुरा नहीं होगा। हमें जल्द ही उसकी स्थिति के बारे में पता लगाना होगा।”

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो शुभमन गिल की ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी के चलते गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, विलियमसन के चोटिल होते ही गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर साई सुदर्शन को टीम में शामिल कर लिया। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबाती रायडू की जगह गेंदबाज तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें