IND vs NZ: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान केन विलियमसन खेलेंगे या नहीं, जानिए

Updated: Mon, Feb 10 2020 11:48 IST
Twitter

10 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ मंगलवार (11 फरवरी ) को माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है।

भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान विलियमसन के बाएं कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह आखिरी दो टी-20 औऱ पहले दो वनडे मैच से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने पहले दो वनडे मैच में टीम की कप्तानी की थी। 

विलियमसन सोमवार (10 फरवरी) को तीसरे वनडे मैच से पहले नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। वहीं दूसरे वनडे के दौरान उन्होंने खुद संकेत दिए थे कि वह कंधे की चोट से उभर चुके हैं और तीसरे मुकाबले में खेल सकते हैं। 

बता दें कि न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी मिचेल सैंटनरटिम साउदी और स्कॉट कुगलेजिन बीमार है औऱ तीसरे वनडे में उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। सैंटनर और कुगलेजिन बीमार होने के कारण दूसरा वनडे मैच भी नहीं खेल पाए थे।

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे के लिए टीम में ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को शामिल किया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें