कपिल देव की भविष्यवाणी, विराट कोहली बनाएंगे टेस्ट क्रिकेट में 400 रन से ज्यादा
1 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भविष्यवाणी की है विराट कोहली आने वाले समय में एक टेस्ट मैच में 400 रन की पारी खेलकर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग
कपिल ने डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में कहा "मेरी बात याद रखना, विराट कोहली एक टेस्ट मैच में 400 रन से भी बड़ी पारी खेलेगा" । भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने पिछले हफ्ते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। सिर्फ 27 साल के उम्र में ही कोहली को इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक माना जानें लगा है। जरूर पढ़ेें: केएल राहुल ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी, अजहर समेत सचिन की कर ली बराबरी
उन्होंने कहा, ' कोहली में जबरदस्त सुधार हुआ है। फिर भी , मैं कहूँगा कि इस में सचिन अधिक प्रतिभाशाली थे। लेकिन कोहली किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
इस सत्र में भारत को कई सारे टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें 17 भारत में ही होने हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस दौरान कोहली को अपनी पसंद के हिसाब से सही पिच मिलेगी। जहां वह 401 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकेगा। मुझे पता है कि अपनी सरजमीं पर खेलते उन्हें कई टर्निंग पिच मिलेंगी लेकिन मुझे यकीन है कि कोहली को एक-दो परफेक्ट पिच जरूर मिलेंगी। उन्होंन भविष्यवाणी करते हुए कहा कि “मुझे यकीन है जल्द ही एक दिन यह रिकॉर्ड खतरे में होगा”। ये भी पढ़ें: 104 साल पहले जब क्रिकेट में हुआ था यह अद्भूत चमत्कार
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 400 रन के जादुई आंकड़े को छुआ है।
विराट कोहली ने अब तक 42 टेस्ट मैचों की 73 पारियों में 46 की औसत से 3194 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।