Team India की टेस्ट स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक इनिंग में 300 रन बनाने वाला खिलाड़ी भी है लिस्ट का हिस्सा
ENG vs IND Test Series: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy 2025) में कमाल का प्रदर्शन किया, हालांकि इंग्लिश टूर पर भारतीय स्क्वाड (Indian Team) में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी दिखे जो कि प्रभावित नहीं कर पाए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने प्रदर्शन से निराश किया और अब वो स्क्वाड से ड्रॉप किए जा सकते हैं।
अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj): 24 वर्षीय हरियाणा के तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के लिए स्क्वाड में पिक नहीं किया गया था, लेकिन टूर के बीच खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया।
इतना ही नहीं, सीरीज के चौथे मुकाबले या मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल कंबोज को अपना टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिला जहां वो 89 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ही चटका सके। अंशुल काफी यंग हैं और उनमें एक्सपीरियंस की कमी दिखती है, यही वज़ह है उन्हें स्क्वाड से ड्रॉप किया जा सकता है।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur): भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं जो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही प्रभावित करने में नाकाम रहे। इंग्लिश टूर उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले जिसकी तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 46 रन बनाए और 2 विकेट झटके। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।
करुण नायर (Karun Nair): इस लिस्ट में हमने तीसरे नंबर पर करुण नायर का नाम रखा है जो कि टेस्ट मैच की एक इनिंग में 300 रन जड़ने का कारनामा कर चुके हैं, हालांकि ये 33 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लिश टूर पर कुछ कमाल नहीं कर पाया और इंग्लैंड की सपाट पिचों पर 4 मैचों की 8 इनिंग में 25.62 की औसत से सिर्फ और सिर्फ 205 रन बना सका।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि करुण नायर को लंबे समय बाद भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, जो कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर वहां तक पहुंचे थे, हालांकि इंग्लिश टूर पर करुण नायर ने अपने प्रदर्शन से ऐसा निराश किया कि अब उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।