गुवाहाटी टेस्ट के बीच में करुण नायर का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या गंभीर और अगरकर पर साधा निशाना?

Updated: Mon, Nov 24 2025 15:32 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भी बैकफुट पर नजर आ रही है और टीम इंडिया पर दूसरा टेस्ट हारने का भी संकट मंडरा रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 489 रनों के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 201 रनों पर सिमट गई जिसके चलते अफ्रीकी टीम को पहली पारी में 288 रनों की भारी भरकम लीड मिल गई।

गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी देखकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया की आलोचना की लेकिन इसी बीच करुण नायर ने भी सोशल मीडिया पर एक अजीब पोस्ट शेयर करके लाइमलाइट लूट ली। उनके इस क्रिप्टिक पोस्ट को गौतम गंभीर और अजीत अगरकर पर निशाना भी माना जा रहा है। इंडियन बैटर ने इंग्लैंड टूर पर टेस्ट टीम में वापसी की थी, लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया, "कुछ हालात ऐसे होते हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं और वहां न होने की खामोशी अपनी ही चुभन पैदा करती है।"

टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद से, नायर रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अच्छी फॉर्म में हैं। कर्नाटक के लिए खेले गए 5 मैचों में, उन्होंने 100 से ज़्यादा की एवरेज से 600 से ज़्यादा रन बनाए हैं। फिर भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की होम सीरीज के लिए इंडियन टेस्ट टीम में सिलेक्शन के लिए उन पर विचार नहीं किया गया। इसके बजाय, इंडियन टीम ने कोलकाता टेस्ट में नंबर 3 स्लॉट पर वाशिंगटन सुंदर को मौका देने का फैसला किया और फिर गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन को भी मौका दिया।

कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में गर्दन में लगी चोट की वजह से शुभमन गिल के बाहर होने से बैटिंग में अनुभव की कमी बढ़ गई है। इस वजह से भारत खुद को मुश्किल स्थिति में पा रहा है, जिसमें नंबर 3 पर सुदर्शन और नंबर 4 पर ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी हैं। दिलचस्प बात ये है कि पिछली बार जब भारत पहली इनिंग में 400+ रन देकर जीता था, तो वो 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ था, जब युवा करुण नायर ने चेन्नई में ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी। बैटिंग यूनिट में इतनी बड़ी कमी के बावजूद, नायर को इंग्लैंड दौरे पर ज़्यादा मौके नहीं मिले और उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 और नंबर 6 के बीच में काफी बदलाव किए गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

जब पहले वेस्टइंडीज सीरीज से करुण नायर को बाहर किए जाने के कारणों के बारे में पूछा गया, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सिलेक्टर, अजीत अगरकर ने माना कि उन्हें इस अनुभवी बैटर से बहुत ज़्यादा उम्मीद थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें