मेरी मां ने मुझे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना दिया होता: करुण नायर

Updated: Sat, Jun 26 2021 18:38 IST
Image Source: Google

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के लिए वीरेन्द्र सहवाग के बाद करुण नायर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दर्ज है। करुण नायर (Karun Nair) ने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इस धमाकेदार तिहरे शतक के बावजूद टीम मैनेजमेंट को उनपर ज्यादा भरोसा नहीं हो पाया यही वजह है कि 2017 के बाद से उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला।

इस बीच करुण नायर ने एक जाने-माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान कई मजेदार सवालों का जवाब दिया है। करुण नायर से सवाल पूछा गया कि अगर आप क्रिकेटर ना होते तो फिर क्या होते? इस सवाल का जवाब देते हुए करुण नायर ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना दिया होता अगर मैं एक क्रिकेटर ना होता।'

वहीं करुण नायर ने अपने आइडल का जिक्र करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम लिया। करुण नायर ने कहा, 'राहुल द्रविड़ सर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह टीम में मौजूद हर एक खिलाड़ी को पूरा समर्थन देने के साथ ही मौका भी देते हैं।'

बता दें कि 29 साल के करुण नायर ने 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं। हालांकि, इन 374 रनों में से 303 रन उनके एक पारी में ही आए हैं। फिलहाल करुण को उम्मीद होगी कि दोबारा उनकी टीम इंडिया में वापसी हो। करुण नायर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें