NZ vs WI 3rd Test: केवम हॉज ने ठोका शतक, तीसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने बनाए 381/6; न्यूजीलैंड अभी भी 194 रनों से आगे
NZ vs WI 3rd Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत पर पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 194 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 110 रन से आगे खेलने उतरी थी। केवम हॉज ने शानदार शतक जड़ते हुए 254 गेंदों में नाबाद 109 रन की पारी खेली। इसके अलावा ब्रेंडन किंग ने 63 रन, जॉन कैंपबेल और एलिक एथेनेज ने 45-55 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 43 रन की पारी खेली।
बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए शाई होप मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं उतरे, खबरों के अनुसार वह बीमार हैं इसले चलते मैदान पर नहीं आए।
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में अभी तक जैकब डफी औऱ एजाज पटेल ने 2-2 विकेट, माइकल रे और डेरिल मिचेल ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसमें डेवोन कॉनवे में 227ल रन, टॉम लैथम ने 137 रन औऱ रचिन रविंद्र ने नाबाद 72 रन की परी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स ने 2-2 विकेट, केमार रोच औऱ एंडरसन फिलिप ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
न्यूजीलैड: टॉम लैथम (कप्तान),डेवोन कॉनवे,केन विलियमसन,रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल,टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर),ग्लेन फिलिप्स,जैकरी फॉक्स,एजाज पटेल,जैकब डफी, माइकल रे।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल,ब्रैंडन किंग,केवम हॉज,शाई होप,एलिक एथानेज,रोस्टन चेज़ (कप्तान),जस्टिन ग्रीव्स,टेविन इमलाच (विकेटकीपर),केमार रोच,जेडेन सील्स, एंडरसन फिलिप।