टी-20 वर्ल्ड कप के बीच इंडियन स्टार ने ली रिटायरमेंट, धोनी के स्टाइल में की अनाउंसमेंट

Updated: Wed, Jun 05 2024 12:43 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी लेकिन इस मैच से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोमवार, 3 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के रिटायरमेंट नोट से काफी मिलती-जुलती थी। धोनी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने वाले जाधव ने अपने करियर की तस्वीरों का एक स्लाइड शो भी शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना बज रहा था।

केदार जाधव ने सोमवार को दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार अपने रिटायरमेंट की पुष्टि करते हुए पोस्ट में कहा, "मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। 15:00 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर मानिए।"

Also Read: Live Score

केदार ने बिल्कुल धोनी की तरह रिटायरमेंट का ऐलान किया है। धोनी ने भी 2019 वर्ल्ड कप के बाद अचानक से 15 अगस्त के दिन अपने करियर की तस्वीरों का एक स्लाइड शो शेयर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अगर केदार जाधव की बात करें तो उन्होंने 2014 से 2020 के बीच भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले। 39 वर्षीय जाधव ने एमएस धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ उपयोगी ऑफ स्पिन भी प्रदान की। जाधव ने 2019 वर्ल्ड कप भी खेला और वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें