IPL 2023: केदार जाधव की आईपीएल में हुई वापसी, RCB में स्टार ऑलराउंडर को किया रिप्लेस

Updated: Mon, May 01 2023 18:55 IST
Image Source: Google

IPL 2023: आईपीएल 2023 का आधा सीजन पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक यहां खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमा नहीं है। इस सीजन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ऑलराउंडर डेविड विली चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी के इंजर्ड होने के बाद अब आरसीबी ने उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर केधार जाधव को टीम का हिस्सा बना लिया है।

RCB  ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खबर की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, 'भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव  शेष आईपीएल 2023 के लिए चोटिल डेविड विली की जगह लेंगे। वेलकम बैक केदार जाधव।' बता दें कि केदार जाधव आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था जिस पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई थी।

गौरतलब है कि डेविड विली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि इस कैश रिच लीग में विली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस सीजन भी (आईपीएल 2023) उन्होंने आरसीबी के लिए सिर्फ 4 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने तीन सफलाएं हासिल की। विली ने आईपीएल में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 6 विकेट ही चटका पाए हैं।

वहीं बात करें अगर केधार जाधव के आईपीएल करियर की तो यह दाएं हाथ का खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 93 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 22.14 की औसत और 123.17 की स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं। जाधव आरसीबी की टीम में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। इस सीजन बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर नज़र आया है ऐसे में जाधव टीम की ताकत बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें