SA vs AUS 1st ODI: केशव महाराज की घातक गेंदबाज़ी से साउथ अफ्रीका की 98 रन से धमाकेदार जीत, सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त

Updated: Tue, Aug 19 2025 17:48 IST
Image Source: X

SA vs AUS 1st ODI Highlights: केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका ने एडेन मार्करम, बावुमा और ब्रीट्ज़के की शानदार पारियों के दम पर 296 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान मिचेल मार्श की जुझारू 88 रन की पारी के बावजूद 198 पर ढेर हो गई।

मंगलवार, 19 अगस्त को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 82 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा (65) और मैथ्यू ब्रीट्ज़के (57) ने अर्धशतक जड़े। अंत में वियान मुल्डर ने तेज़तर्रार 31* रन बनाकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने चौंकाते हुए 4 विकेट झटके और महत्वपूर्ण साझेदारियां तोड़ीं। बेन ड्वार्शुइस ने दो विकेट लिए और एडम जाम्पा ने एक विकेट झटका, लेकिन बाकी गेंदबाज़ असरदार साबित नहीं हो पाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले 7 ओवर में बिना विकेट के 60 रन बना लिए। लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर ने मैच पलट दिया। सबसे पहले डेब्यूटेंट प्रेनेलन सुब्रायन ने ट्रैविस हेड को आउट कर शुरुआत दिलाई और फिर अनुभवी केशव महाराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5-33 के आंकड़े के साथ पूरी मध्यक्रम बल्लेबाज़ी को ध्वस्त कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया 61-1 से 89-6 पर सिमट गया। कप्तान मिचेल मार्श ने संघर्ष करते हुए 96 गेंदों पर 88 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। नांद्रे बर्गर ने मार्श को आउट किया और फिर लुंगी एनगिडी (2-28) ने नाथन एलिस और एडम ज़म्पा को समेटते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 40.5 ओवर में 198 पर समाप्त कर दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर, पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 रन की बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें