क्या IPL 2023 के फाइनल में हार जाएगी चेन्नई सुपर किंग्स? केविन पीटरसन ने किया बोल्ड प्रीडिक्शन

Updated: Fri, May 26 2023 13:06 IST
MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी चरण तक पहुंच चुका है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अब आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (28 मई) को खिताब के लिए भिड़ती नज़र आएगी। हालांकि क्वालीफायर 2 से पहले ही इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यह खिताब नहीं जीत सकेगी। जी हां, केविन पीटरसन ने ऐसी ही भविष्यवाणी कर दी है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला देखना चाहूंगा। और अगर ऐसा होता है तो इस केस में मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 का टाइटल जीत जाएगी।'

केविन पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों की खूब तारीफ भी की। हालांकि उनका मानना है कि जिस तरह से आईपीएल 2023 में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी करके प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई, वह शानदार था। पीटरसन के अनुसार कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिए एक शानदार खरीद रहे और ग्रीन ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। हाल ही में सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर ने यह बयान दिया था कि वह चाहते हैं मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचे। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस को हराकर ट्रॉफी उठाती है तो उससे टीम को ज्यादा खुशी होगी, वहीं सुपर किंग्स का जो रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक खराब रहा है वह भी थोड़ा बेहतर हो जाएगा। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें