WATCH: न्यूजीलैंड में हुआ महाबवाल, खुशदिल शाह ने फैंस के साथ की मारपीट
पाकिस्तान के लिए हाल ही में संपंन्न हुआ न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टी-20 सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद टीम को वनडे सीरीज में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, तीसरा वनडे खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम एक नए बवाल के चलते सुर्खियों में आ गई। दरअसल, हुआ ये कि मैच के बाद ऑलराउंडर खुशदिल शाह और कुछ अफगानी फैंस के बीच काफी बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंचने वाला था लेकिन खिलाड़ियों और सिक्योरिटी ने इस तकरार को टाल दिया।
माउंट माउंगानुई में तीसरे वनडे के बाद कुछ अफगानी फैंस खुशदिल शाह को ताना मार रहे थे और खुशदिल भी ये ताने सुनने के बाद अपना आपा खो बैठे।ये घटना पाकिस्तान की 43 रन की हार के तुरंत बाद हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल रहे थे तो कुछ फैंस ने खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। ये सब सुनकर खुशदिल अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और उन्होंने पलटकर दर्शकों से भिड़ने का फैसला किया।
अन्य खिलाड़ियों और सुरक्षा अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद, वो उन फैंस से हाथापाई करते दिखे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें फैंस को काफी गुस्से में स्टेडियम से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि, ये न्यूजीलैंड दौरे पर खुशदिल का पहला विवाद नहीं है। टी-20 सीरीज के दौरान, आठवें ओवर में सिंगल लेते समय न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैक फॉल्क्स से टकराने के कारण उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे। खैर अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इस घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या खुशदिल पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है या नहीं।