कीरोन पोलार्ड ने 41 रनों की धमाकेदार पारी से रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मंगलावर (31 अगस्त) को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे पोलार्ड ने 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली।
इस पारी के दौरान पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े को छूने वाले वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले यह कारनामा उनके ही साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने किया है। गेल ने टी-20 में अभी तक 14108 रन बनाए हैं।
पोलार्ड के नाम टी-20 में 297 विकेट भी दर्ज हैं।
बता दें कि पोलार्ड दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 में 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने अब तब 493 टी-20 मैचों में शिरकत की है।
पोलार्ड की शानदार पारी की बदौलत नाइट राइडर्स ने किंग्स को 27 रनों से हरा दिया। इसके सथ ही नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।