किंग कोहली 15 साल बाद खेलते दिखेंगे Vijay Hazare Trophy में! DDCA ने किया कन्फर्म
विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब साफ तस्वीर सामने आ गई है। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कोहली विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, लेकिन ताज़ा अपडेट के मुताबिक अब मामला साफ है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने कन्फर्म कर दिया है कि कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि दे दी है ।
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ मडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने से इनकार कर दिया है, लेकिन अब DDCA की ओर से बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक किंग कोहली 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।
जी हां, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेजिडेंट रोहन जेटली ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “विराट कोहली ने हमें अपनी उपलब्धता की पुष्टि दे दी है, और हम उन्हें दिल्ली के लिए खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं।”
कोहली ने आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2010 में खेला था, जहां उन्होंने सर्विसेज़ के खिलाफ सिर्फ 8 गेंद में 16 रन बनाए थे। अब 15 साल बाद, 37 वर्षीय कोहली फिर से इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली कम से कम तीन मुकाबलों में दिल्ली के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली का पहला मैच 24 दिसंबर को अलूर में आंध्र के खिलाफ होगा। हालांकि यह भी संभव है कि कोहली अपने शेड्यूल को देखते हुए आखिरी तीन लीग मैच खेलने का विकल्प चुनें, क्योंकि उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी शामिल होना है।
गौरतलब है कि कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 74 रन बनाए थे और रविवार(29 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उम्मीद है कि वह इस फॉर्म को आने वाले मैचों में भी जारी रखें।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर, दिल्ली और भारतीय फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है कि किंग कोहली एक बार फिर घरेलू मैदान पर रन बरसाने के लिए तैयार हैं।