IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स XI पंजाब पहले करेगी गेंदबाजी,इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

Updated: Mon, Apr 29 2019 19:53 IST
CRICKETNMORE

हैदराबाद, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सोमवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों के प्लेऑफ में जाने के लिए यह मैच काफी अहम है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूत करेगी जबकि हार उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर बना देगी। 

पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। युवा प्रभसमिरन सिंह को पंजाब ने आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है। मुजीब उर रहमान की भी वापसी हुई है। अर्शदीप नाथ भी अंतिम-11 में आए हैं। अंकित राजपूत, मनदीप सिंह, हरडस विजोएन को बाहर जाना पड़ा है। 

हैदराबाद ने भी तीन बदलाव किए हैं। अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा को मौका दिया गया है। सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन को टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा। 

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप नाथ, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें