IPL 2020: सनराइजर्स के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है किंग्स XI पंजाब,क्रिस गेल की होगी वापसी

Updated: Thu, Oct 08 2020 14:35 IST
Image Credit: BCCI

केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार (8 अक्टूबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2020 के मुकाबले से जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए पंजाब के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

पिछले पांच मैचों में लगातार फेल हुए ग्लेन मैक्सवेल की जगह यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को मौका मिलना लगभग तय है,जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की जगह अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है।

पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने भी गेल और मुजीब की वापसी के संकेत देते हुए कहा था कि आप दोनों को जल्द ही टीम में खेलते हुए देखेंगे।  इसके अलावा हरप्रीत ब्ररार की जगह मुरुगन अश्विन की वापसी हो सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए किंग्स XI पंजाब की संभावित XI

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें