किंग कोहली का T20 WC खेलना तय! रोहित ने कहा, 'मुझे विराट किसी भी कीमत पर चाहिए'
बीते समय में विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी कई नकारात्मक खबर सामने आई। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विराट कोहली को आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए इंडियन टीम में नहीं चुना जाएगा, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने ऐसी खबरों पर एक ट्वीट करके ये साफ कर दिया है कि विराट अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप में जरूर शामिल होंगे।
दरअसल, कीर्ति आजाद ने ये खुलासा किया है कि खुद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को ये कहा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में किसी भी हाल में विराट कोहली चाहिए।
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'जय शाह, वह चयनकर्ता नहीं हैं। उन्हें अजीत अगरकर को जिम्मेदारी क्यों देनी चाहिए कि वह बाकी चयनकर्ता से बात करें और उन्हें समझाएं कि विराट कोहली को टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही। इसके लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सूत्रों के अनुसार अजीत ना तो खुद को मना पाए और न दी दूसरे चयनकर्ताओं को। जय शाह ने रोहित से पूछा, लेकिन रोहित ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टीम में चाहिए। विराट टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा टीम चयन से पहले की जाएगी।'
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड भी विराट कोहली के सपोर्ट में सामने आए थे। उनका मानना है कि विराट से जुड़ी रिपोर्ट झूठी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से लिखा था, 'ये सच नहीं हो सकता। फैंस के नजरिए से आईसीसी अमेरिका में भी मैचों का आयोजन करा रहा है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाना है। विराट दुनिया के किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा आकर्षण हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें चुना जाएगा।'