केकेआर का Fan Anthem हुआ रिलीज, वायरल Video में मालिक शाहरुख खान और गायक बादशाह थिरकते हुए आये नजर

Updated: Tue, Oct 20 2020 19:58 IST
KKR Fan Anthem

IPL की बेहतरीन टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स की ने 20 अक्टूबर(मंगलवार) को अपनी टीम के फैंस के लिए एक 'Fan Anthem' रिलीज किया।


इस गाने में केकेआर के मालिक व बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान थिरकते हुए नजर आए। इस गाने को बॉलीवुड के चर्चित गायक व कंपोजर बादशाह ने गाया है और शाहरुख के साथ वो भी इस गाने में नजर आ रहे है। इनके अलावा इसमें केकेआर के खिलाड़ी तथा कई अन्य फैंस दिखाए दे रहे है।

इस गाने का मुख्य शीर्षक बंगाली का एक शब्द "LAPHAO" है जिसका मतलब 'कूदना' व खुद को ऊपर दिखाना या अपने लिए खुशी जाहिर करना होता है।
केकेआर ने यह 'Fan Anthem' केकेआर के खिलाड़ी व टीम के मालिक शाहरुख खान की मौजूदगी में ऑनलाइन बातचीत के दौरान लांच किया। यह गाने रिलीज होते ही काफी वायरल हो रहा है।


शाहरुख खान ने इस गाने के बारे में कहा कि वो इस आईपीएल में टीम के मैच देखने स्टेडियम में तो जा रहे है लेकिन फैंस और उनके जोश की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि यह गाना उन सभी फैंस के लिए है जो इस टीम को सपोर्ट करते है और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते है।
उन्होंने कहा, "उन सभी फैंस को ढेर सारा प्यार और मैं यह गाना उन सबको समर्पित करता हूँ।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें