IPL 2021 : कौन है ये वेंकटेश अय्यर ? जानिए उम्र, हाइट और आईपीएल सैलरी तक सारी जानकारी

Updated: Mon, Sep 20 2021 23:05 IST
Image Source: Google

मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए सभी का दिल जीत लिया। सोमवार (20 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए उन्होंने 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला।

वेंकटेश बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ के मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने इंदौर में रेलवे के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2015 संस्करण में अपने राज्य के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था। अय्यर को उस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

उन्होंने अपने डेब्यू पर रेलवे के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेश रावत को आउट किया। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2/10 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ अय्यर के नाम 29 पारियों में 21 विकेट हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो वेंकटेश ने 32 पारियों में 137.64 के स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाए हैं। उनके नाम कुछ अर्धशतक हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88* है।

इतने कम अनुभव के साथ उन्होेंने आरसीबी के खिलाफ जिस तरह की डेब्यू पारी खेली उससे ये पता चलता है कि ये खिलाड़ी किसी भी स्तर पर खेलने का ज़ज्बा रखता है। इस पारी के बाद अय्यर फैंस की रडार पर हैं और वो इस युवा खिलाड़ी के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। तो चलिए देर किस बात की आपको अय्यर से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां देते हैं।

 

वेंकटेश अय्यर की उम्र- वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को हुआ था और उनकी उम्र 26 साल 269 दिन (20 सितंबर, 2021 तक) है।

वेंकटेश अय्यर हाइट- वेंकटेश अय्यर की लंबाई 6 फीट है। ये लंबा खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर नाइटराइडर्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है क्योंकि अय्यर को घरेलू क्रिकेट के दौरान कुछ बेहतरीन कैच और डाइव लगाते हुए देखा गया है।

वेंकटेश अय्यर का परिवार- उनके पिता का नाम राजशेखरन अय्यर है। खिलाड़ी के निजी जीवन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन जैसे ही और जानकारी प्राप्त होती है आप तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वेंकटेश अय्यर आईपीएल सैलरी- कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को ₹20 लाख (US$28,000) में अनुबंधित किया था। उसे खुद को साबित करने का मौका मिला है और वो दिए गए अवसर का सर्वोत्तम उपयोग कर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें