IPL 2026 ऑक्शन से पहले Venkatesh Iyer ने खेली तूफानी पारी, पिछले सीजन में मिले थे 23.75 करोड़ रुपये
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मंगलवार (16 दिसंबर) को पुणे के डीवाई पाटिल अकेडमी में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हुए अय्यर ने 43 गेंजों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े।
बता दें कि 16 दिसंबर को अबू धाबी आईपीएल 2026 का ऑक्शन होना है, ऐसे में उससे ठीक पहले अय्यर की यह पारी अहम साबित हो सकती है। पिछले सीजन में अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
नाइट राइडर्स में उन्हें पिछले सीजन में 23.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
हालांकि मौजूदा सीजन में वेंकटेश का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, उन्होंने 10 पारियों में 26.37 की औसत से 211 रन बनाए हैं।
वेंकटेश के आईपीएल रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 62 मैच खेले हैं और 29.86 की औसत से 1468 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि पांच साल के अपने करियर में उन्होंने सिर्फ 81 गेंद ही डाली है, जिसमें 3 विकेट लिए हैं।
अय्यर की इस पारी के दम पर मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मध्य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए।