KKR को झटका, उमरान मलिक हुए IPL 2025 से बाहर, टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी शामिल

Updated: Mon, Mar 17 2025 00:19 IST
Image Source: Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)  ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को आईपीएल 2025 के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह टीम में शामिल किया है। मलिक को मौजूदा चैंपियन केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था। मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए, हालांकि उनकी चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। 

बीसीसीआई ने रविवार (16 मार्च) को मलिक के बाहर होने की आधिकारिक जानकारी दी। 

27 साल के सकारिया को पिछले सीजन केकेआर ने ने खरीदा था, लेकिन वह टीम के विजयी अभियान में एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन अब वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर दोबारा केकेआर के साथ जुड़े हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। 

सकारिया ने तीन सीजन (2021-23) में 19 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.43 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था और इसके बाद वह 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ए। उन्होंने टी20 में, उन्होंने 7.69 की शानदार इकॉनमी से 46 मैचों में 65 विकेट लिए हैं। सकारिया ने भारत के लिए एक वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। 

गौरतलब है कि केकेआर इस सीजन के ओपनिंग मुकाबले में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। यह मैच ईडन गार्डन्स में भारतीय समय के अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा। 

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें