अजिंक्य रहाणे ने दूसरे के कैच में अड़ाई टांग, उमेश यादव का हुआ पारा हाई, देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 06 2022 23:07 IST
Ajinkya Rahane drop easy catch

KKR v MI, IPL 2022: मैदान पर सुरक्षित फील्डर के रूप में जाने-जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने केकेआर बनाम एमआई मैच के दौरान एक आसान सा कैच छोड़ दिया। हालांकि, ये कैच आसान विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के लिए था लेकिन रहाणे दूर से दौड़कर आए और ना खुद कैच पकड़ा और ना सैम बिलिंग्स को पकड़ने दिया।

सैम बिलिंग्स अजिंक्य रहाणे द्वारा कैच के लिए 'माइन' कहने का आह्वान सुनकर हैरान रह गए थे। खासकर जब वह गेंद को आसानी से पकड़ सकते थे। यह घटना मुंबई की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद के दौरान घटी थी। गेंदबाज थे उमेश यादव और उनकी शॉर्ट-पिच डिलीवरी का सामना करते हुए बल्लेबाज तिलक वर्मा पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को मिसजज कर बैठे थे।

गेंद ठीक बिलिंग्स के दस्तानों के नीचे थी। लेकिन अचानक अजिंक्य रहाणे तस्वीर में आ गए। अजिंक्य रहाणे ने जैसे ही कैच छोड़ा वैसे ही केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को गुस्सा होते हुए देखा गया वहीं गेंदबाज उमेश यादव को भी भरोसा नहीं हुआ कि आखिरकार अंजिक्य रहाणे ने क्या कर दिया है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल 2022 में लगातार तीसरी हारा है। इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे जवाब में केकेआर की टीम ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें