KL Rahul ने 3,211 दिनों बाद भारत में ठोकी टेस्ट सेंचुरी, एक साथ तोड़ दिया Rohit Sharma और Gautam Gambhir का महारिकॉर्ड
KL Rahul Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार, 03 अक्टूबर को भारतीय सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने 197 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, केएल राहुल की अहमदाबाद टेस्ट सेंचुरी, उनके टेस्ट करियर की बतौर ओपनर 10वीं टेस्ट सेंचुरी है, जिसके साथ ही अब वो भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ चौथे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को एक साथ पछाड़ा है, जिन्होंने देश के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 9-9 टेस्ट सेंचुरी ठोकी। जान लें कि भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का महारिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 33 सेंचुरी लगाई।
इसके अलावा ये जान लीजिए कि अहमदाबाद टेस्ट शतक, केएल राहुल के करियर का भारत में लगाया गया सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है जो कि 3,211 दिनों बाद, उनके बैट से निकला। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक ठोकते हुए 199 रनों की पारी खेली थी।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन के लंच तक अपनी पहली इनिंग में 67 ओवर खेले और 3 विकेट खोकर 218 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 44.1 ओवर खेल और वो 162 रन बनाकर ऑलआउट हुए।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स।