VIDEO: केएल राहुल ने कर दिया ब्लंडर, एडेन मारक्रम का छोड़ दिया आसान सा कैच
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने शनिवार (22 नवंबर) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके ओपनर्स ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर डाली।
हालांकि, भारत को पहला विकेट आसानी से मिल सकता था लेकिन टीम इंडिया ने एक बड़ा मौका गंवा दिया जब केएल राहुल ने एडेन मारक्रम का सीधा कैच छोड़ दिया।ये कैच बॉलर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आया था और कैच ड्रॉप होते ही बुमराह भी फ्रस्ट्रेट हो गए। मारक्रम बुमराह के सामने साफ तौर पर प्रेशर में थे, जसप्रीत बुमराह के टाइट और परेशान करने वाले स्पेल के सामने वो असमंजस में नजर आ रहे थे।
बुमराह बार-बार उनके बाहरी किनारे को मिस कर रहे थे लेकिन फिर वो अहम पल आया जब मारक्रम के बल्ले का किनारा लगा और बॉल सीधे राहुल के पास गई, लेकिन राहुल के हाथों से बॉल फिसल गई, जिससे टीम इंडिया का दिल टूट गया। इस कैच के ड्रॉप होने के बाद बुमराह के रिएक्शन से पता चला कि वो मौका कितना ज़रूरी था। जैसे ही बॉल राहुल के हाथों से फिसली, बुमराह हैरान होकर रुक गए और फिर अपना चेहरा ढक लिया और व ोसाफ तौर पर फ्रस्ट्रेट थे। उन्हें पता था कि ये एक आसान कैच था और मददगार हालात में इंडिया को एक ऐसे विकेट की सख्त ज़रूरत थी।
इस मैच की बात करें तो भारत के लिए इस मुकाबले से शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी आए हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह साईं सुदर्शन टीम में आए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी आए हैं।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजय़