केएल राहुल ने पचासा जड़कर रचा इतिहास, क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़कर बनाए सबसे तेज 4000 रन

Updated: Sat, Apr 15 2023 21:07 IST
केएल राहुल ने पचासा जड़कर रचा इतिहास, क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़कर बनाए सबसे तेज 4000 रन (Image Source: Google)

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वो इस लीग में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। लखनऊ के कप्तान ने आईपीएल में अपनी 105वीं पारी में पंजाब के खिलाफ 30वां रन बनाकर इस मुकाम को पार किया। राहुल इस मामलें में वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल (112 पारियों) को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

वहीं आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर है। वॉर्नर ने 114 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है। वहीं चौथे स्थान पर विराट कोहली है जिन्होंने 128 पारियों में 4000 का आंकड़ा छुआ है। 5वें स्थान पर एबी डिविलियर्स है जिन्होंने 4000 रन का आकंड़ा 131 पारियों में छुआ है। राहुल आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 47 पारियां खेली। राहुल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान 59 पारियों में दो हजार रन बनाए थे।

आईपीएल 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कुछ ऐसा जो हमने पूरे सीजन में नहीं किया है इसलिए बस बदलाव की जरूरत है। साथ ही हमारा पहला टॉस इस सीजन का जो हमने जीता है। शिखर को आखिरी गेम में चोट लग गई थी, पता नहीं यह कितना गहरी है लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति बहुत बड़ी है, हमारे पास (प्लेइंग इलेवन) में दो भारतीय बल्लेबाज हैं और रजा की वापसी हुई है। 

Also Read: IPL T20 Points Table

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के समय कहा कि, "इस स्ट्रिप पर पहला गेम, कुछ भी काम करता। अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना रोमांचक है। यह हमारा यहाँ पहला सीजन है, इसलिए प्रत्येक मैच का हम आकलन करेंगे और उसमें बदलाव करेंगे। हर मैच में हम कुछ बदलाव करते हैं, 12-13 पर समझौता करते हैं और मैच के आधार पर फैसला करते हैं। हर मैच में हम आए हैं और हमें हर बार चुनौती दी गई है, लेकिन खिलाड़ियों को जवाब मिल गए हैं। हर कोई मैच का लुत्फ उठा रहा है और चारों ओर अच्छा माहौल है, यहां हमें जो समर्थन मिला है उससे वास्तव में खुश हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें