VIDEO : शांत राहुल को अफ्रीकी प्लेयर्स ने भड़काया, कैच को लेकर मचा फिर से बवाल

Updated: Tue, Jan 04 2022 21:54 IST
Image Source: Google

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया 58 रन की लीड हासिल कर चुकी है। इस टेस्ट मैच में अंपायरिंग सवालों के घेरे में रही और भारत की दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद राहुल में भी रोष देखने को मिला। मार्को जानसेन की गेंद पर स्लिप में एडेन मार्क्रम ने कैच पकड़ा और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया लेकिन राहुल अपनी जगह से नहीं हिले जिसके चलते अंपायर को फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ना पड़ा।

इसके बाद थर्ड अंपायर ने लगभग डेढ़ मिनट तक रिप्ले देखा और अंत में राहुल को आउट करार दे दिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद मार्क्रम के हाथों में जाने से पहले ज़मीन को छू रही थी लेकिन थर्ड अंपाय को रिप्ले में कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला जिसके चलते राहुल को पवेलियन जाना पड़ा।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

आउट दिए जाने के बाद राहुल के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी, लेकिन ये निराशा गुस्से में तब बदल गई जब वो पवेलियन की तरफ जा रहे थे और अफ्रीकी खिलाड़ी उनको कुछ बोलते हुए नजर आए तभी राहुल ने भी अपना धैर्य खोया और वो भी जवाब देते हुए दिखे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें