केएल राहुल फिर 0 पर आउट, आशीष नेहरा और अंबाती रायडू के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Tue, Mar 16 2021 19:38 IST
KL Rahul, Image Source: BCCI

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी है। राहुल ने 4 गेंदों का सामना किया और 0 के निजी स्कोर पर मार्क वुड की 146.6 प्रतिघंटा रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।   

इसके साथ ही राहुल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह दूसरी बार है जब वह इस सीरीज में 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह एक टी-20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने आशीष नेहरा और अंबाती रायडू की बराबरी की। 

नेहरा 2010 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार, वहीं रायडू 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में दो बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे थे। 

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में पिछली 4 पारियों में राहुल के बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला है। इस सीरीज में पहले मुकाबले में उन्होंने 1 रन बनाया था, वहीं दूसरे टी-20 में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भी राहुल 0 पर आउट हुए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें