WATCH: केएल राहुल ने विकेट के पीछे से बदल दिया मैच, देखिए कैसे प्लान किया यशस्वी का विकेट

Updated: Thu, Apr 17 2025 13:19 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली की इस जीत में केएल राहुल ने बल्ले से तो 38 रनों का योगदान दिया ही लेकिन साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे से भी अहम योगदान देते हुए मैच को पलटने का काम किया।

बुधवार को खेले गए इस मैच में फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को आउट करने में राहुल ने अहम भूमिका निभाई। डीसी के खिलाफ 188 रनों का पीछा करते हुए, जायसवाल ने 37 गेंदों पर 51 रन और नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिससे राजस्थान की टीम जीत की ओर अग्रसर होती दिख रही थी। हालांकि, 14वें ओवर में राहुल ने कुछ ऐसा जाल बिछाया जिससे इस मैच कि दिशा और दशा बदल गई।

राजस्थान की पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद से ठीक पहले, स्टंप के पीछे खड़े राहुल ने कुलदीप यादव को सुझाव दिया कि वो गेंद को सीधे लाइन पर रखें। उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर मिचेल स्टार्क की पोजिशन की ओर भी इशारा किया और उन्हें थोड़ा सीधे खड़े होने को कहा। राहुल का ये प्लान काम आया और अगली ही गेंद पर जायसवाल छक्का लगाने के लिए क्रीज से बाहर निकले और स्टार्क को कैच थमा बैठे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये विकेट राजस्थान के लक्ष्य का पीछा करने में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। जायसवाल के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से बदल गया। हालांकि, किसी तरह राजस्थान की टीम मैच को सुपर ओवर तक खींचने में सफल रही लेकिन सुपर ओवर में डीसी ने आराम से जीत हासिल करके दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। दिल्ली की टीम इस जीत के बाद अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है और इस समय ये टीम जिस लय में नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें