WATCH: करुण नायर की वापसी से गदगद हुए केएल राहुल, वीडियो में दिया स्पेशल मैसेज

Updated: Thu, Jun 12 2025 17:49 IST
Image Source: Google

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर ने आखिरकार टेस्ट टीम में वापसी कर ही ली। अब इंग्लैंड दौरे पर उन पर काफी फोकस रहने वाला है और उनके करीबी दोस्त केएल राहुल ने भी उनकी वापसी पर चुप्पी तोड़ी है। केएल राहुल ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर के लिए एक खास संदेश दिया है।

7 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद, करुण को घरेलू सर्किट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दूसरा मौका मिला है। 33 वर्षीय करुण के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के दौरान वापसी करने की उम्मीद है और राहुल ने अपने अच्छे दोस्त के लिए पहले टेस्ट मैच से पहले एक खास संदेश दिया है।

बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में बोलते हुए, राहुल ने कहा कि वो जानते हैं कि काउंटी क्रिकेट खेलते समय करुण को किन संघर्षों का सामना करना पड़ा था। राहुल ने कहा, "मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं और उन्होंने यहां यूके में क्रिकेट खेलते हुए जो महीने बिताए, वो कितना कठिन और कितना अकेलापन भरा था और उनके लिए ये सब कर पाना और भारतीय टीम में वापस आना कितना खास है। मुझे लगता है कि ये उनके लिए, उनके परिवार के लिए और हमारे जैसे दोस्तों के लिए खास है, जिन्होंने उनकी यात्रा देखी है। इसलिए, जैसा कि मैंने कहा, ये बहुत प्रेरणादायक है और उम्मीद है कि यहां काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें जो अनुभव और सीख मिली है, वो टेस्ट मैच खेलने में उनके लिए मददगार साबित होगी।"

Also Read: LIVE Cricket Score

करुण ने उसी वीडियो में कहा कि एक बार फिर मौका मिलना उनके लिए खास है और वो इसे दोनों हाथों से पकड़ने के लिए उत्सुक हैं।  नायर ने कहा, "ये बहुत खास लग रहा है, बहुत आभारी हूं और बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ये अवसर फिर से मिल रहा है और मैं इस अवसर को दोनों हाथों से पकड़ने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे खुद उस भावना का अनुभव करना होगा और वहां जाकर खुद के लिए इसे महसूस करना होगा और मुझे यकीन है कि बहुत सारी भावनाएं होंगी, जिन्हें मैं अभी व्यक्त नहीं कर सकता और ये एक विशेष भावना होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें