केएल राहुल: साल 2018- 22.28 की औसत से लेकर साल 2022- 20.83 की औसत

Updated: Mon, Dec 26 2022 13:38 IST
KL Rahul stats

KL Rahul stats: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भले ही टीम इंडिया ने 2-0 से जीत ली हो लेकिन, केएल राहुल के फ्लॉप शो ने एक बार फिर से फैंस और क्रिकेट पंडितों को हैरान किया है। केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं बावजूद इसके प्लेइंग इलेवन में लगातार उन्हें मौके मिल रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ अपनी खराब बैटिंग पर बोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा था, 'हां निश्चित तौर पर इस सीरीज में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वो काम नहीं आया।' हालांकि, अगर केएल राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाएंगे कि केवल इस सीरीज में ही नहीं बल्कि लंबे टाइम से उनका बल्ला खामोश रहा है।

साल 2022 में केएल राहुल के बल्ले से 20.83 की बेहद खराब औसत से महज 125 रन निकले हैं। साल 2018 से अगर टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाएंगे कि साल 2021 को छोड़ दें तो लगभग 4-5 सालों से केएल राहुल फ्लॉप ही रहे हैं। साल 2018 में केएल राहुल के बल्ले से 22.28 की औसत से 468 रन निकले।

यह भी पढ़ें: विजडन ने चुनी साल 2022 की बेस्ट T20I XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

साल 2019 में केएल राहुल ने 22 की औसत से 110 रन बनाए। साल 2021 केएल राहुल के लिए बेहतर रहा जहां उनके बल्ले से 461 रन निकले। वहीं अगर केएल राहुल के ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट पर नजर डालें तो पाएंगे कि यहां पर भी उनका प्रदर्शन फीका ही है। 30 साल के केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट मैच में 34.26 की औसत से 2604 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें