IND vs AUS: केएल राहुल पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर,कहा ऐसा हुआ तो निकालो टीम से बाहर

Updated: Fri, Dec 07 2018 16:29 IST
Google Search

7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जारी पहले टेस्ट मैच में पहले दिन शुक्रवार को टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का खराब फॉर्म का एक और नजारा देखने को मिला। राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड का शिकार बन गए। 

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर उनकी बल्लेबाजी से काफी निऱाश हुए हैं। उनका मानना है कि अगर राहुल दूसरी पारी में भी फेल होते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए। 

गावस्कर ने आजतक से बातचीत में कहा,“अगर केएल राहुल दूसरी पारी में भी रन नहीं बना पाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि उनके अंदर आत्मिविश्वास बाकी नहीं रहा है। एक समय था जब वह उनके अंदर काफी आत्मविश्वास था,जो अब नहीं दिख रहा है।  ऑफ स्टंप की बाहर गेंद को लेकर उनको परेशान है। वह अपनी गलती और तकनीक में सुधार करने को लेकर परेशान नहीं हैं।” 

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में भी राहुल ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें