कोहली ने ऐसा कहकर पहले टेस्ट से इस बल्लेबाज की करी छुट्टी
21 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। आज खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कोहली एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार है। मैच से पहले प्रेस क्रांफ्रेंस में कोहली ने भारत के गब्बर शिखर धवन के बारे में कहा है कि शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
धवन टेस्ट में पहले हाफ तक क्रिच पर टीके रहें तो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा कोहली ने धवन को पहले टेस्ट मैच में खेलाने को लेकर सीधा सा जबाव दे दिया है कि वो भारत के लिए आगामी सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाने वाले हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी ओर से की सगाई
इसके अलावा किंग कोहली ने धवन के बारे में कहा कि शिखर मैदान पर जब खेलते रहेगें भारत की टीम हमेशा मैच में बने रहता है। उनके अंदर एक किस्म का सुपर पॉवर है। कोहली ने बांये हाथ के इस बल्लेबाज के बारे में कहा कि वेस्टइंडीज की पिच पर धवन का कमाल दिखने वाला है। पहले टेस्ट से पहले अश्विन को चढ़ा खतरनाक बुखार
कोहली ने धवन की वकालत करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ओपनिंग की जिम्मेदारी धवन और मुरली विजय ही निभाएगें और केएल राहुल के लिए पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल हो सकता है।
देखिए यहां कोहली ने आगे क्या कहा--