डेविड वॉर्नर- केन विलियमसन ने बनाई बेस्ट बल्लेबाजों की सूची,यह भारतीय खिलाड़ी है दोनों का फेवरेट

Updated: Sun, Apr 26 2020 14:28 IST
Twitter

सिडनी, 26 अप्रैल| आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो दिग्गज बल्लेबाजों केन विलियमसनन और डेविड वॉर्नर ने अपनी बेस्ट बल्लेबाजों की सूची भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी है। ये दोनों बल्लेबाज इंस्टाग्राम पर बात कर रहे थे। वॉर्नर ने विलियमसन से पूछा कि उनकी नजर में बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो न्यूजीलैंड के कप्तान ने विराट और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स का नाम लिया।

विलियमसन ने कहा, "किसी एक का नाम लेना मुश्किल है। डिविलियर्स हैं.. मैं जानता हूं कि वह सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन वो शानदार खिलाड़ी हैं। वह हमारे समय के खिलाड़ियों में हैं, लेकिन और कई अच्छे खिलाड़ी हैं।"

कीवी बल्लेबाज ने कहा, "कोहली सभी प्रारूपों में खेलेत हैं। उनमें आगे निकलने की भूख है। उनको खेलता देखना और उनके खिलाफ खेलना, इससे काफी कुछ सीखा है। उन्होंने पैमाने काफी ऊंचे कर दिए हैं।"

वॉर्नर ने कहा, "मैं स्टीव स्मिथ और विराट को चुनूंगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें