भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहर और गवास्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा

Updated: Fri, Nov 18 2016 00:52 IST

18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जमाया और मैच खत्म होने पर 151 रन बनाकर नॉट आउट हैं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

अपने 151 रन की पारी के साथ ही कोहली भारत के अकेले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1 साल के अंदर 3 दफा 150 + के स्कोर को बनानें में सफलता पाई है। विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

साल 1951 में विजय हजारे ने एक साल में 2 बार 150 प्लस स्कोर बनानें में सफलता पाई थी तो वहीं गवास्कर ने 1978 और अजहर ने 1990 मे टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 150 प्लस स्कोर बनानें में सफल रहे थे। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

ऐसे में कोहली ने अपनी कप्तानी में भी कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 317 रन बना लिए हैं। BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से गौतम गंभीर बाहर

स्कोर कार्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें