विराट कोहली के फैन हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद,तारीफ में कही ये बातें

Updated: Sun, Mar 22 2020 11:20 IST
Twitter

लाहौर, 22 मार्च | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि विराट कोहली बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए मियांदाद के वो पसंदीदा क्रिकेटर हैं। मियांदाद के मुताबिक कोहली ने पूरे विश्व में अच्छा किया है और उनके आंकड़े इस बात की बानगी हैं।

मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझसे पूछा गया था कि भारतीय टीम में मेरा पसंदीदा क्रिकेटर कौन है इसलिए मैंने विराट कोहली को चुना है। मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन इस बारे में काफी कुछ कहता है। लोगों को मानना पड़ेगा, उनके आंकड़े सभी देख सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "विराट ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। असमान पिच पर भी उन्होंने शतक जमाया। आप यह नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से डरते हैं या वो उछालभरी पिचों पर या स्पिनरों को अच्छा नहीं खेलते।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "वह क्लीन हिटर हैं। उनके शॉट्स देखें। उनको बल्लेबाजी करते देख अच्छा लगता है। उनके पास क्लास है।"

कोहली हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छी फॉर्म में नहीं थे। उन्होंने तीनों प्रारूपों की 11 पारियों में कुल 218 रन बनाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें