तीसरे वनडे में ऐसा करते ही कोहली रच देंगे विराट रिकॉर्ड, तोड़ देंगे जैक कैलिस का रिकॉर्ड!

Updated: Sun, Dec 22 2019 11:37 IST
twitter

22 दिसंबर। कोहली यदि तीसरे वनडे में 56 रन बना पाने में सफल रहे तो वनडे क्रिकेट में जैक कैलिस के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसके साथ - साथ कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें वालों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

इस समय कोहली के नाम वनडे में 241 मैच में 11524 रन है तो वहीं दूसरी ओर जैक कैलिस के नाम 328 मैच में 11579 रन दर्ज है। वनडे में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, के नाम  है। सचिन ने 18,426 रन बनाए हैं। उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,704) हैं।

इसके अलावा कोहली यदि 116 रन बना पाते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन पूरा कर लेंगे बतौर कप्तान। इस समय बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने 320 मैच कप्तान के तौर पर खेले और इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15440 रन दर्ज है। वहीं कोहली के नाम इस समय बतौर कप्तान 10884 रन दर्ज है 165 मैच में।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें